Some
amazing
Facilities
Given below are some of the amazing features at Aminabad Inter College
अमीनाबाद इण्टर कालेज में उपलब्ध सुविधाएँ
नगर निगम लखनऊ एवं नगर आयुक्त / प्रबन्धक महोदय के सहयोग से विद्यालय में निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध हैं
सुसज्जित वाचनालय
विद्यालय के छात्रों के अध्ययन की समुचित व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त समय में अध्ययन हेतु विद्यालय में एक सुसज्जित वाचनालय की स्थापना की गई है| जिसमें छात्रगण पूर्ण मनोयोग से बैठकर अध्ययन करते हैं एवं खाली समय का सदुपयोग करते हैं। छात्रों के सामान्य ज्ञान में अभिवृद्धि हेतु वाचनालय में प्रतिदिन 4 समाचार पत्र रखवाये जाते हैं|
संस्कारशाला
विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों में सामान्य अध्ययन / अध्यापन के अतिरिक्त उनमें व्यवहारिक ज्ञान एवं संस्कारों के विकास हेतु एक संस्कारशाला स्थापित की गयी है।
जूनियर कक्षा के छात्रों को मिलने वाली सुविधाएँ
कक्षा VI, VII, VIII के छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाती है उन्हें पुस्तकें तथा दोपहर का भोजन मुफ्त दिया जाता है साथ ही गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है।
कमजोर छात्रों के लिए निःशुल्क सायंकालीन कक्षाओं का आयोजन
विद्यालय के कमजोर छात्रों की निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाएँ सायं 4 बजे से रात 8 बजे तक संचालित की जाती है।
गृहकार्य
सभी अध्यापक अपनी निर्धारित तिथि पर अपनी कक्षा तथा विषय की समस्त कापियाँ जाँच कर प्रधानाचार्य अथवा सम्बन्धित प्रभारी कक्ष में जमा करते हैं तथा प्रत्येक-उत्तर पुस्तिका प्रधानाचार्य अथवा सम्बन्धित प्रभारी द्वारा अवलोकित की जाती है| यदि किसी अभिभावक – को इस कार्य में अनियमितता मिले तो कृपया प्रधानाचार्य से अवश्य सम्पर्क करें|
मासिक परीक्षायें
विद्यालय में तीन मासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। कृपया अपने पाल्यों की इन परीक्षाओं में प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।
छात्र प्रगति, शिकायतों से अभिभावकों को अवगत कराना
छात्रों की प्रगति,” शिकायत हेतु एक निर्धारित पत्र कक्षाध्यापकों के माध्यम से डाक द्वारा छात्र के निवास के पते पर भेजा जायेगा जिसका डाक खर्च शुल्क के साथ छात्र को देना होगा | ऐसा पत्र प्राप्त होने पर तुरन्त विद्यालय से सम्पर्क करें।
योग की व्यवस्था
विद्यालय के समस्त छात्रों को प्रतिदिन 30 मिनट योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया जाता है। जिससे छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास सकारात्मक दिशा में होता है।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद
विद्यालय में कक्षावार खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। छात्र जनपद, मण्डल, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तथा विजयी रहते हैं | विद्यालय में क्रिकेट, बास्केट बाल, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, शतरंज इत्यादि के खेलने की समुचित व्यवस्था है।
विभिन्न प्रतियोगिताएँ
छात्रों को सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद, अंताक्षरी, निबन्ध, संगीत इत्यादि प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जाता है | परिणाम स्वरूप छात्र अवसर आने पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके सम्मानित होते हैं।
इण्डोर क्रीड़ा कक्ष
विद्यालय में एक सुसज्जित इण्डोर क्रीड़ा कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम के अतिरिक्त एक व्यायामशाला भी है जिसमें व्यायाम हेतु उच्च श्रेणी की सभी सुविधाएँ उपलब्ध है| विद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्यवर्धन हेतु प्रतिदिन सुबह एवं सायं यह क्रीड़ा कक्ष प्रशिक्षक की देख रेख में खुलता है।
CCTV
विद्यालय के समस्त कक्षा कक्षों एवं सम्पूर्ण परिसर में 96 CCTV कैमरों की व्यवस्था की गई है। जिससे विद्यालय के शिक्षण कार्य एवं अन्य गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है।